औरंगजेबकालीन केन्द्रीय एवं प्रांतीय मंत्रीपरिषद् व्यवस्था
Author Name : डाॅ० आनन्द वर्धन कुमार
औरंगजेब के नजर में शाहजहाँ स्वेच्छाचारी था उसके (औरंगजेब) द्वारा की गई भाईयों की हत्या ईश्वर की इच्छा थी। उसके द्वारा राजपद छीना नहीं गया प्रत्युत ईश्वर के द्वारा दिया गया। औरंगजेब के नजर में शाहजहाँ अयोग्य, अक्षम और अधार्मिक था, इसीलिए ईश्वर ने उसे गद्दी से हटाकर ऐसे व्यक्ति को गद्दी दिया जिसे मिल्लत के लिए काम करना था। औरंगजेब का मंत्रिपरिषद् और न्याय व्यवस्था मुस्लिम शरियत के अनुसार किस प्रकार काम कर रहा था इसकी समीक्षा प्राप्त पुस्तकों एवं इतिहासेत्तर साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है।