International Journal of All Research Education & Scientific Methods

An ISO Certified Peer-Reviewed Journal

ISSN: 2455-6211

Latest News

Visitor Counter
3215860146

थॉमस हॉब्स की प्र...

You Are Here :
> > > >
थॉमस हॉब्स की प्र...

थॉमस हॉब्स की प्राकृतिक अवस्था

Author Name : Dr. Rajkumar Siwach

थॉमस हॉब्स का जन्म 5 अप्रैल 1588 ईण् में इंग्लैंड में माक्सबरी नामक स्थान पर एक पादर्श के घर हुआ बचपन से ही हॉब्स विलक्षण बुद्धि वाले थे और 15 वर्ष की आयु में ही युरोपाइडीज की दी मीडिया का यूनानी से लैटिन अनुवाद करके अपनी विलक्षणता का प्रमाण दियाप् 20 वर्ष की आयु में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करके स्नातक हुए और कैवेंडिस परिवार में बच्चों के शिक्षक नियुक्त हुएप् इस घराने के माध्यम से ही हॉब्स को यूरोप के विभिन्न देशों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ 1610ईण् में प्रथम बार तथा 1631 में दूसरी बार हॉब्स ने यूरोप की यात्रा की और इसी यात्रा के दौरान हॉब्स डिकोर्ट हार्वे गेलिलियो और कैलेंडर क्लैरेंडन जैसे विचारकों के विचारों से परिचित हुएप् थॉमस हॉब्स प्रथम दर्शनिक था जिसमें राजनीतिक चिंतन में निरंकुशवाद एवं धर्म.निरपेक्षतावाद के लिए एक वैज्ञानिक आधार बनाया तथा भौतिक में प्रयुक्त होने वाली पद्धति को दर्शन और राजनीतिक चिंतन का आधार देकर राजनीति विज्ञान का स्वरूप दियाप् 1640ई में इंग्लैंड में संसद व शाही घराने के संघर्ष के कारण गृह युद्ध शुरू हो गयाप् हॉब्स ने राजतंत्र के पक्ष में कुछ लेख भी लिखेंए किंतु राजा के पराजित होने पर उन्हें इंग्लैंड से भागकर फ्रांस में शरण लेनी पड़ी और फ्रांस के राजकुमार को पढ़ाने का अवसर मिला इस काल में हॉब्स ने क्म ब्पअम ठववा लिखी और 1649 में चार्ल्स प्रथम को फांसी दिए जाने की घटना से हॉब्स दुखी हुआ और 1651 में उसने प्रसिद्ध पुस्तक लेवियानाथना लिखी इसमें उसने रोमन चर्च की आलोचना की जिस कारण फ्रांस की कैथोलिक जनता उसके विरुद्ध हो गई और उसे प्राण बचाने के लिए फिर से इंग्लैंड भागना पड़ाप् इस समय तक इंग्लैंड में राजतंत्र की फिर से स्थापना हो चुकी थी और चार्ल्स द्वितीय सम्राट बन चुका थाप्